बाइक में पीछे ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत
Ghazipur News - गाजीपुर के बारा में एक महिला मीनाक्षी देवी अपने पति के साथ बिहार जा रही थी, तभी एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मीनाक्षी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

गाजीपुर (बारा)। गहमर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बारा के समीप ताड़ीघाट बारा मुख्य राजमार्ग पर बुधवार की सुबह अपने पति के साथ बिहार जा रही थी। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठी महिला मीनाक्षी देवी ट्रक की चपेट में आ गयी। जिससे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए परीक्षण के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि बिहार के राजापुर प्रखंड के ग्राम सभा बारूपुर निवासी 35 वर्षीय मीनाक्षी देवी अपने पति नंदे राजभर के साथ बारा से गांव जा रही थी। अभी वह ग्राम सभा बारा के पूर्वी छोर पर पहुंचे ही थे कि एक पीछे से आ रही ट्रक ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया। बाइक में धक्का लगने के कारण मीनाक्षी देवी सड़क पर गिरकर ट्रक के नीचे आ गयी। जिससे मौके पर मौत हो गयी। जिसके बाद पति नंदे राजभर बदहवास हो गये। कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में ट्रक का धक्का लगने से महिला की मौत हो गई है। ट्रक को पकड़ लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।