यातायात माह का आगाज, जनता को किया जागरूक
यातायात माह का आगाज, जनता को किया जागरूक
गाजीपुर में रविवार को सड़क सुरक्षा अभियान के साथ एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने यातायात माह का आगाज किया। सीओ और एएसपी की मौजूदगी में एसपी ने यातयात माह का फीता काटा और हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता रैली को रवाना किया। जागरूकता रैली महुआबाग, मिश्रबाजार लालदरवाजा, चीतनाथ, एमएएच इंटर कालेज, रौजा होते हुए लंका पर पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में शामिल पुलिस कर्मी यातायात संबंधित श्लोगन लेकर जनता को संदेश दिया। इसके साथही यातायात नियमों का पालन करने की बात भी कही।
पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि यातायात माह में गांव-गांव, स्कूल-स्कूल कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जाएगा। यातायात पुलिस कर्मियों का सहयोग करें। वाहन चलाते समय नियमों और चिन्हों तथा संकेतों का प्रयोग करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य लगाए। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें एवं काली फिल्म व हूटर का प्रयोग करें। कहा कि वाहन चलाते समय दूसरे वाहन से 10 मीटर की दूरी बनाए रखे। बच्चों को वाहन चलाने के लिए प्रेरित न करें। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बिना लाइसेंस के वाहन चलाने के लिए प्रेरित न करें। गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस का होना बहुत जरूरी है। पुल व मोड़ पर गाड़ी ओवरटेक न करें। वाहन में प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें। शराब पीकर गाड़ी कभी न चलाए। सावधानी से सड़क पार करें एवं सदैव सड़क के बाई ओर चलें। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें और दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न चले। इस मौके पर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करते हुए एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, यातायात सीओ महमूद अली, सदर क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला सहित यातायात प्रभारी प्रवीण यादव अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।
