महिला के बैग से सोने की अंगूठी लेकर फरार हुई महिलाएं
Ghazipur News - सैदपुर में एक महिला ग्राहक ने अपनी दुकान पर सोने की अंगूठी खरीदी और पर्स भूल गई। इस बीच, दो महिलाएं आईं और एक ने पर्स उठाकर अंगूठी चुरा ली। व्यवसायी ने सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसमें चोरी का पूरा मामला...

सैदपुर। नगर के सब्जी मण्डी रोड पर स्थित सर्राफ की दुकान पर एक महिला ग्राहक के छूटे बैग से सोने की अंगूठी लेकर दुकान पर आई दो महिलाएं रफूचक्कर हो गईं। घटना का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है। नगर निवासी सर्राफ स्वतंत्र वर्मा की दुकान नई सड़क स्थित सब्जिमण्डी रोड पर है। स्वतंत्र ने बताया कि शनिवार की शाम को दुकान पर सैदपुर के जौहरगंज निवासी पुरानी ग्राहक सोने की अंगूठी लेने आई थी। अंगूठी खरीदने के बाद वो सब्जी मंडी में सब्जी लेने गई थी। गलती से दुकान पर पर्स भूल गई। इस बीच दुकान पर दो नई महिलाएं आईं और चांदी की अंगूठी दिखाने को कहा।
इस बीच वहां पड़े पर्स को एक महिला ने उठाया। फुटेज में साफ दिख रहा है कि उसी समय दुकानदार ने आभूषण देखने के लिए दे दिए। जिसके बाद उक्त महिला ने पर्स को साथी महिला को दे दिया। दूसरी महिला ने पर्स को खोलकर अंगूठी निकाल ली। व्यवसायी ने बताया कि इसके बाद दोनों महिलाएं चांदी की अंगूठी पसंद न आने की बात कहकर वहां से गायब हो गईं। बाद में जब सब्जी लेकर आई महिला ने अपना पर्स गायब देखा तो सीसीटीवी फुटेज चेक किया। इसके बाद पूरी तस्वीर स्पष्ट हुई। इस बाबत व्यवसायी ने बताया कि दोनों महिलाएं पहली बार दुकान पर आईं थीं, इसलिए अब तक उनकी पहचान नहीं हो पाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




