शहर कोतवाली क्षेत्र में बेलगाम बदमाशों ने बुधवार की रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस की गश्त को धता बताते हुए आदर्श गांव मार्केट में चोरों ने सराफा दुकान को निशाना बनाया। रात में शटर काटकर अंदर घुसे चोरों ने सोने और चांदी के आभूषण समेत नगदी भी पार कर दी। घटना की सूचना सर्राफ को सुबह हुई तो जाकर दुकान का हाल जाना। तिजोरी में रखे गहने और चांदी गायब थी। पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना देते हुए वारदात से अवगत कराया। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस चोरों के तलाश में प्रयास कर रही है।
बुधवार देर रात सदर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श बाजार मार्केट में चोरों ने सर्राफा व्यवसायी के दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखे ढाई किलो चांदी, 35 ग्राम सोना पर हाथ साफ कर दिया। आदर्श गांव न्यू मार्केट में रोहित ज्वेलर्स के नाम से बयेपुर देवकली निवासी मनोज कुमार वर्मा की दुकान है। जो बुद्धवार को ताला बंद कर घर चले गये थे। गुरुवार की सुबह पडोसी दुकानदार ने इस घटना की सूचना मनोज वर्मा को दे दी। मनोज आनन-फानन अपने दुकान पहुंचे और जब शटर उठाकर देखा तो आलमारी के अंदर से सोना व चांदी आदि आभूषण गायब थे। तब मनोज वर्मा ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। बताते चले कि आदर्श गांव बाजार में पुलिस की 112 वाहन रात में प्रतिदिन इन्ही के दुकान के पास खड़ी रहती है लेकिन इसके बावजूद भी चोरों ने 112 पुलिस को चकमा देते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है।