सब्जीमंडी में दुकान से 50 किलो लहसुन चोरी
Ghazipur News - सेवराई में ठंड के मौसम के दौरान चोरों ने पुलिस के भय को नजरअंदाज कर दिया है। हाल ही में गहमर थाना क्षेत्र में एक सब्जी की दुकान से 50 किलो लहसुन चुरा लिया गया, जिसकी कीमत लगभग 15,000 रुपये है। दुकान...

सेवराई। ठंड का मौसम शुरू होने के साथ ही चोरों में पुलिस का कोई भय नहीं दिख रहा है। लगातार दो दिनों से बेखौफ चोर बिना पुलिस के भय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई तहसील से लगभग पांच सौ मीटर दूर मुख्य मार्ग पर के किनारे स्थानीय बाजार के सब्जी की दुकान से पचास किलोग्राम लहसुन की चोरी का है। दुकान स्वामी महेश शाह बसुका गांव के निवासी हैं। स्थानीय बस स्टैंड के तहसील मार्ग पर एक कटरे में दुकान है। बुधवार को जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि लहसुन का बोरा गायब है। दुकानदार के अनुसार लगसुन की कीमत करीब 15 हजार रुपये हैं। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जांच की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।