Notification Icon

महना कलां में कार्यों की जांच करने पहुंची टीम

थाना क्षेत्र के महना कलां खुर्द गांव में ग्राम प्रधान के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की शिकायतकर्ता वलायत खान के शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 1 Aug 2024 09:30 AM
share Share

गाजीपुर (दिलदारनगर)। थाना क्षेत्र के महना कलां खुर्द गांव में ग्राम प्रधान के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की शिकायतकर्ता वलायत खान के शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला गन्ना अधिकारी डॉ. अंगद प्रसाद सिंह भौतिक रूप से जांच करने पहुंचे। इस दौरान पक्ष विपक्ष में काफी गहमा गहमी रही।
बुधवार की शाम जांच करने पहुंचे गन्ना अधिकारी ने विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन में काफी गहमा गहमी रही। जांच कार्य के दौरान गांव के लोगों की भीड़ जुटी रही। प्रधान पक्ष और शिकायत कर्ता के द्वारा हर बात को लेकर आपस में नोक झोंक होती रही। शिकायत के दौरान हैंडपम्प, नाला, स्ट्रीट लाइट, मनरेगा, आवास, डस्टबिन, नाली, खडंजा, पंचायत भवन का मेनटेनेंस का जांच किया गया। शिकायत कर्ता द्वारा डीएम के पास शपथ पत्र के साथ प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसपर डीपीआरओ को जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद डीपीआरओ ने आरोपों को खारिज कर दिया था। जिसको लेकर शिकायतकर्ता ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल किया। हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को आदेश किया की इस प्रकरण को जांच कर आख्या दें। जिसके बाद जिलाधिकारी ने जांच के लिए जिला गन्ना अधिकारी डा. अंगद प्रसाद सिंह को नामित किया। जांच अधिकारी द्वारा बताया गया की जिलाधिकारी के निर्देश पर रेवतीपुर विकासखण्ड के महना कलां खुर्द गांव में शिकायत कर्ता की शिकायत पर स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य संतोष जनक पाया गया। जांच की आख्या रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित किया जायेगा। इस दौरान ग्राम प्रधान हुस्न बानो, सचिव दीपक यादव, मंजूर खान, शाहजहाँ, सुधाकर पांडेय आदि सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें