मंचीय रामलीला देखकर दर्शक हो रहे निहाल
सादात। नगर में आदर्श रामलीला समिति के तत्वावधान में चल रही रामलीला में शनिवार...

सादात। नगर में आदर्श रामलीला समिति के तत्वावधान में चल रही रामलीला में शनिवार की रात समुद्र पर सेतु बांधने, राम द्वारा शिवोपासना, रावण के दरबार में शांतिदूत बनकर अंगद का जाना और पैर जमाकर रावण के सैनिकों को चुनौती देने आदि का दृश्य मंचित किया गया। इसे देखने के लिए नगर सहित आसपास के गांवों के लोग काफी संख्या में जुटे रहे। सर्वप्रथम रोजाना की भांति राम दरबार की आरती की जाती है। इसके उपरांत शुरू हुई मंचीय रामलीला में सीता का पता लगाकर लौटे हनुमान द्वारा माता जानकी के लंका नगरी में होने की सूचना राम को दी जाती है। राम द्वारा सागर पर सेतु बंधन, भगवान रामेश्वर की उपासना का दृश्य होता है। रावण के दरबार में अंगद का शांतिदूत बनकर जाना और अपना पैर जमाकर उसे डिगाने की चुनौती देने का दृश्य दर्शकों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र रहा। इन दृश्यों को समिति के श्रवण कुशवाहा, कल्पनाथ कश्यप, गोलू विश्वकर्मा, मोनू विश्वकर्मा, विशाल प्रजापति आदि कलाकारों द्वारा संजीदगी से मंचन किया जा रहा है।
