ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरप्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने दिया धरना

प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने दिया धरना

प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने दिया धरना

प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSat, 21 Sep 2019 09:58 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान और प्रेरणा एप के विरोध में ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शनिवार को शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन किया। धरना सभा को संबोधित करते हुए पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक का पद गरिमामयी पद होता है। अपने मान-सम्मान के खिलाफ कोई भी आदेश स्वीकार नहीं कर सकते, जब तक इसको वापस नहीं लिया जाएगा। विरोध जारी रहेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद तिवारी ने धरना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया को अज्ञानता के अंधकार से निकाल कर प्रकाश देने वाला शिक्षक को समाज की नजरों में गिराने का असफल प्रयास किया जा रहा है। सरकार जिस तरह रोज तुगलकी फरमान जारी कर रही है, उसका हम विरोध करते हैं। इस दौरान इंद्रासन यादव, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, मुश्ताक अंसारी, श्रीकांत मिश्र, शंभूनाथ शर्मा, नवनीत, सत्येंद्र, कृष्णानंद, विजेन्द्र, इकबाल अंसारी, प्रेमनारायण उपाध्याय, त्रिभुवन राम, संजय राय, धीरेंद्र, विजय सिंह, प्रवीण शुक्ला, मनोरमा सिंह, मंजू सिंह, पूनम साहनी, कृष्णानंद राय आदि मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता वीरेंद्र राम व संचालन जयशंकर राय ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें