Suspicious Death of Young Bride in Madanpura Family Alleges Murder संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, मुकदमा दर्ज, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsSuspicious Death of Young Bride in Madanpura Family Alleges Murder

संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, मुकदमा दर्ज

Ghazipur News - जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। जमानियां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मदनपुरा में शनिवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 29 Dec 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, मुकदमा दर्ज

जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। जमानियां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मदनपुरा में शनिवार की देर एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी, पुलिस चौकी इंचार्ज अशोक कुमार मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बिहार के बक्सर जिला क्षेत्र के कुरानसराय थाना क्षेत्र के कनझरुवा गांव निवासिनी 21 वर्षीया वंदना की शादी शादी 7 नवंबर वर्ष 2021 को हिंदू रीति-रिवाज से मदनपुरा रेलवे स्टेशन निवासी बृजेश तिवारी पुत्र गोरख नाथ तिवारी से हुई थी। मृतका के पिता संतोष उपाध्याय ने बताया कि 28 दिसंबर की रात 10:00 बजे तक वंदना से उनकी बातचीत हुई थी। वंदना ने मायके वालों को ससुराल आने के लिए बुलाया था, लेकिन देर रात करीब 10:00 बजे वंदना की मौत की खबर आई। जिसकी सूचना ससुराल पक्ष ने 29:00 दिसंबर की सुबह 5 बजे दी। सुबह 9:00 बजे मृतका के मायके वाले ससुराल पहुंचे। जहां वंदना का शव मिला। मृतका के पिता ने लिखित तहरीर देकर ससुराल पक्ष के चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर में उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।