दिलदारनगर-देवल मार्ग व भदौरा-देवल मार्ग पर देवल गांव के पास कर्मनाशा नदी पर बने देवल पुल के पास सड़क का किनारा काफी धंस गया है। इसका दायरा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। इससे खतरा अधिक हो गया है। यह दोनों मार्ग काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह मार्ग उत्तर प्रदेश व बिहार प्रांत को जोड़ता है। देवल गांव के पास कर्मनाशा नदी पर बनाए गए पुल से प्रतिदिन गाड़ियों का आवागमन होता है। इस पुल से करीब यूपी और बिहार के दर्जनों गांव के लोग प्रतिदिन से आते-जाते हैं, लेकिन पुल के बगल में रोड की मिट्टी धंस रही है, जो काफी गहरी खाई हो गई है। इससे चलना दुर्घटना को दावत देने के समान है। अगर समय रहते इसपर ध्यान नहीं दिया गया, तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। दिलदारनगर-देवल मार्ग पर कर्मनाशा नदी पुल के पास सड़क का किनारा धंसने की वजह से वाहन चालकों के दुर्घटना का शिकार होने का भय बना रहता है क्योंकि नीचे से मिट्टी ढह जाने की वजह से इसके बगल में काफी गहरी खाई हो गई है। वाहन चालकों में हमेशा भय व्याप्त रहता है।
अगली स्टोरी