ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरसुहागिनों ने चंदा से मांगा वर, लंबी हो पिया की उमर

सुहागिनों ने चंदा से मांगा वर, लंबी हो पिया की उमर

अखण्ड सुहाग की कामना संग सुहागिन महिलाओं ने रविवार को करवा चौथ का व्रत रखा। जिलेभर में करवा चौथ आस्था व विश्वास के साथ मनाया गया। सुहागिनों ने पति...

अखण्ड सुहाग की कामना संग सुहागिन महिलाओं ने रविवार को करवा चौथ का व्रत रखा। जिलेभर में करवा चौथ आस्था व विश्वास के साथ मनाया गया। सुहागिनों ने पति...
1/ 2अखण्ड सुहाग की कामना संग सुहागिन महिलाओं ने रविवार को करवा चौथ का व्रत रखा। जिलेभर में करवा चौथ आस्था व विश्वास के साथ मनाया गया। सुहागिनों ने पति...
अखण्ड सुहाग की कामना संग सुहागिन महिलाओं ने रविवार को करवा चौथ का व्रत रखा। जिलेभर में करवा चौथ आस्था व विश्वास के साथ मनाया गया। सुहागिनों ने पति...
2/ 2अखण्ड सुहाग की कामना संग सुहागिन महिलाओं ने रविवार को करवा चौथ का व्रत रखा। जिलेभर में करवा चौथ आस्था व विश्वास के साथ मनाया गया। सुहागिनों ने पति...
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरMon, 25 Oct 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर। हिन्दुस्तान टीम

अखण्ड सुहाग की कामना संग सुहागिन महिलाओं ने रविवार को करवा चौथ का व्रत रखा। जिलेभर में करवा चौथ आस्था व विश्वास के साथ मनाया गया। सुहागिनों ने पति की दीर्घायु के लिए पूरे दिन निराजल व्रत रखा। शाम होने के बाद चंद्रमा का दर्शन करने के लिए आसमान में टकटकी लगाए रही। दर्शन होते ही चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया। वहीं इसे लेकर रविवार को भी बाजारों में खरीदारी होती रही। महिलाओं को पूजा से संबंधित सामानों की खरीदारी करते देखा गया। इससे बाजार में भीड़भाड़ बनी रही। सर्वाधिक भीड़ मिश्रबाजार तिराहा से विशेश्वरगंज को जाने वाली सड़क किनारे सजी दुकानों पर बनी रही। इसके अलावा चीतनाथ व टाउनहाल-लालदरवाजा इलाकों में भी दुकानों पर भीड़ बनी रही। वहीं दोपहर होते-होते धीरे-धीरे भीड़ कम होने लगी थी। इसके बाद व्रती महिलाएं शाम को पूजन कार्य में जुट गयी थीं।

करवा चौथ का सुहागिनों को साल भर से इंतजार रहता है। दो दिन पहले से ही सुहागिन महिलाएं अपने प्रिय पर्व करवा चौथ को मनाने के लिए तैयारी में जुट गई थीं। सजने-संवरने के लिए श्रृंगार के सभी सामानों के साथ ही साड़ी, आभूषण को भी खरीदती रहीं। महिलाएं बाजार में रविवार की सुबह से दोपहर तक भी खरीदारी करते देखी गयीं। सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर चूड़ी, बिंदी, कंगन, नेल पालिश, लिपिस्टि आदि सामानों की खरीदारी कीं। वहीं ज्वेलरी की दुकानों पर भी महिलाएं सजने-संवरने के लिए छोटे-मोटे जेवरात खरीदने में जुटीं रहीं। ज्वेलरी, सौंदर्य प्रसाधन से लेकर साड़ी की दुकानों पर महिलाओं के पहुंचने से कोरोना काल में मंदी की मार झेल रहे बाजार में रौनक रही। दिन भर व्रत रहने के बाद शाम होने पर श्रृंगार कर सुहागिनें आसमान में चांद का दर्शन करने के लिए निहारती रहीं। इस दौरान पति के घर न पहुंचने पर मोबाइल पर काल पर काल करती रहीं। महिलाओं ने पूरे दिन भक्ति भाव में जुटी रहीं। वहीं रात को करवा पूजन के बाद चलनी से चांद को देखने के बाद पति का दीदार किया। इसके बाद सुहागिनों ने पति के हाथ से जल ग्रहण किया। सुहागिनों ने भगवान गणेश से पति की दीर्घायु की कामना कीं। नव विवाहिताओं में करवा चौथ के व्रत का काफी क्रेज बना रहा। वह भी अपने परिवार के बड़े-बुजुर्गों की सलाह पर इस परंपरा का निर्वाह किया।

----------------------------

अंतिम दिन भी पूजन सामग्री के लिए रही भीड़

गाजीपुर। अखंड सौभाग्य के लिए करवा चौथ के दिन भी बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए भीड़ रही। व्रती महिलाएं घर में शाम होने का इंतजार कर रही थीं। जबकि परिवार के सदस्य पूजन सामग्री की दुकानों पर एक-एक सामान की खरीदारी कर रही थीं। दुकानों पर चलनी से लेकर अगरबत्ती, धूप, दीप, चंदन, रोली, अक्षत, सिंदूर, बिंदी, चुनरी, करवा सहित सभी सामानों को महिलाओं ने खरीदा।

----------------------------

सुहागिनों ने रखा करवाचौथ का व्रते

सादात। पति की लम्बी उम्र और परिवार के सुख समृद्धि की कामना संग सुहागिनों ने करवाचौथ का निर्जला व्रत रखा। सुहागिनों ने चांद दिखने के बाद छलनी से पति का दीदार कर व्रत खोला। विवाहिताओं के साथ ही कई पुरुषों ने भी अपनी पत्नी की दीर्घायु के लिए यह व्रत रखा। सुबह से ही सुहागिनों का उत्साह देखते ही बनता था। सुहागिनों ने सोलह श्रृंगार कर नये-नये परिधानों को धारण किया। दिन भर भूखी प्यासी रही सुहागिनों ने पति के लम्बी उम्र की कामना की। सबसे अधिक उत्साह उन नवविवाहिताओं में देखने को मिला जिनका यह पहला करवाचौथ रहा। सुहागिनों ने चांद के दीदार कर पतियों के हाथ से पानी पीकर व्रत खोला। मान्यता है कि करवाचौथ का व्रत कर पूजा-अर्चना करने से पति की दीर्घ आयु होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें