Stray Dogs Attack Sheep in Bareinda Village Six Dead and Three Injured कुत्तों के हमले में छह भेड़ों की मौत, तीन घायल, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsStray Dogs Attack Sheep in Bareinda Village Six Dead and Three Injured

कुत्तों के हमले में छह भेड़ों की मौत, तीन घायल

Ghazipur News - मरदह के बरेन्दा गांव में आवारा कुत्तों ने भेड़ों पर हमला कर दिया। इस घटना में छह भेड़ें मारी गईं और तीन गंभीर रूप से घायल हो गईं। भेड़ पालक हरेन्द्र पाल ने 100 भेड़ों को चारागाह में रखा था। ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 29 Aug 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
कुत्तों के हमले में छह भेड़ों की मौत, तीन घायल

मरदह। थाना क्षेत्र के बरेन्दा गांव में आवारा कुत्तों की झुंड ने भेड़ों पर हमला कर दिया। जिससे छह भेंड़ों की मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल हो गई। ताहिरपुर गांव निवासी भेड़ पालक हरेन्द्र पाल अपने घर से 500 सौ मीटर दूर सिवान स्थित चारागाह की भूमि पर गुरुवार की देर शाम को 100 भेड़ों को रखा था। स्वयं रखवाली कर रहा था। इस दौरान आवारा कुत्ते के झुंड ने भेड़ों के ऊपर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। भेड़ पालक घबराकर शोर मचाया तो ग्रामीण लाठी डंडा लेकर पहुंचे और कुत्तों को भगाया। छह भेड़ों की मौत हो गई।

तीन गंभीर रूप घायल हो गई। मरदह पशु चिकित्सक से इलाज कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।