विद्यालय के मुख्य गेट पर जमा हो रहे गंदे पानी से बच्चे परेशान
Ghazipur News - खानपुर के सिंगारपुर कंपोजिट विद्यालय के पास ग्राम सभा की खाली भूमि में गंदा पानी जमा हो गया है। नालियों की सफाई न होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है, जिससे बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़...

खानपुर। सिंगारपुर कंपोजिट विद्यालय से लगती हुई खाली पड़ा ग्राम सभा की भूमि में गांव की निकासी का गंदा पानी जमा हो रहा है। गांव के नालियों की सफाई ना होने के कारण इस गंदे पानी ने विद्यालय के पास जमा होकर तालाब का रूप ले लिया है जिससे विद्यालय के बच्चों को परेशानी हो रही है। सिंगारपुर कंपोजिट विद्यालय मुख्य गेट के सामने ग्राम सभा की करीब 10 बिस्सा जमीन खाली पड़ी हुई है। उक्त जमीन में गांव से निकला निकासी का गंदा पानी जमा हो रहा है। जिसके कारण उपजी गंदगी व बदबू से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी हो रही है। एक और सरकार संचारी रोगों की रोकथाम के लिए लगातार स्वास्थ्य अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर स्कूल के पास फैली इस गन्दगी से विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता न तो ग्राम पंचायत को है। न तो विभाग को। एडीओ पंचायत रमेश चंद्र सिंह ने बताया प्रधान व सचिव को भेज कर दिखवाया जा रहा है। बहुत जल्द कंपोजिट विद्यालय के सामने हो रहा इकट्ठा पानी का निस्तारण कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।