ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरएसपी ने परेड की सलामी संग परखे इंतजाम

एसपी ने परेड की सलामी संग परखे इंतजाम

एसपी ने परेड की सलामी संग परखे इंतजाम

एसपी ने परेड की सलामी संग परखे इंतजाम
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरFri, 03 Jul 2020 10:59 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश आर्य ने शुक्रवार की सुबह पुलिस लाइंस परेड में शिरकत की। गाजीपुर पुलिस लाइंस ग्राउंड पर काशन के साथ एसपी ने सबसे पहले परेड को धीमी व तेज गति से चलाया। परेड में सिपाहियों और अधिकारियों के प्रति दिखी कमियों से उनको अवगत कराया। परेड की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई, परिवहन शाखा, क्वार्टर गार्द, बैरक, पुलिस भोजनालय व पुलिस लाइन के शस्त्रों का निरीक्षण किया।

पुलिस लाइन में शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक परेड में पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने गारद की सलामी ली। इसके बाद रंगरुटों के साथ दौड़ लगाकर उनकी फिटनेस परखी। पुलिस अधिकारियों व रंगरुटों को उत्तम स्वास्थ्य के टिप्स भी दिए। थाना पुलिस, डाग स्क्वायड, फील्ड यूनिट आदि का भी निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और देखरेख व कुशल संचालन का निर्देश दिया। क्वाटर गार्ड के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने गार्ड की सलामी ली और शस्त्रागार, भोजनालय, बैरक, पुलिस लाइन परिसर में इंतजाम परखे। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके बाद आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक ने पूरी जानकारी दी। ग्राउंड में एसपी ने विभिन्न शाखाएं जैसे शस्त्रागार, जीपी यूपी 112 कन्ट्रोल रुम,परिवहन शाखा, क्वार्टर गार्ड, आरटीसी बैरक , एवं भोजनालय आदि का निरीक्षण किया। ट्रेनिंग कर रहे रिक्रुट आरक्षियों को सम्बोधित कर उनके दायित्वों से अवगत कराया गया। इस दौरान सीओ सदर यशस्वी चावला, सीओ भुडकुड़ा राजीव द्विवेदी समेत प्रतिसार निरीक्षक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें