32 राजस्व विभाग से जुड़े रहे मामले
जमानियां में उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। कुल 40 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से चार शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया गया। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि...
जमानियां। तहसील मुख्यालय के सभागार में सोमवार को उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इसमें कुल राजस्व विभाग से 32, पुलिस विभाग से एक, समाज कल्याण विभाग से तीन, विद्युत विभाग से दो, नगर पालिका परिषद से दो सहित कुल 40 शिकायती पत्र मिला था। इसमें चार फरियादियों के शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। एसडीएम ने कहा कि जल्द ही सभी शिकायती पत्रों के समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। इस दौरान तहसीलदार राम नारायण वर्मा, क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी, विकास खंड अधिकारी बृजेश कुमार अस्थाना सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।