ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरप्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने की नारेबाजी

प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने की नारेबाजी

प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने की नारेबाजी

प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षकों ने की नारेबाजी
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरTue, 03 Sep 2019 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लाक संसाधन केंद्र में मंगलवार को सरकार की ओर से बेसिक शिक्षा में प्रेरणा ऐप लागू करने के विरोध में शिक्षकों ने नारेबाजी की। बैठक कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया। सेल्फी की व्यवस्था को अस्वीकार करते हुए शासन की प्रणाली पर सवाल खड़े किए। प्रेरणा ऐप का विरोध जारी रहेगा। ब्लाक अध्यक्ष भगवती तिवारी ने कहा कि पांच सितंबर शिक्षक दिवस को हम इसके विरोध में शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस मनाएंगे उन्होंने बीएसए कार्यालय गाजीपुर महुआबाग में शिक्षकों को आने की अपील भी की। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार शुक्ला, प्रेम उपाध्याय, इंद्रासन सिंह, जयप्रकाश, विजेंद्रनाथ सिंह, रामप्रसाद प्रजापति, शंभूनाथ शर्मा, शिवदास यादव, अनिल यादव, कृष्णानंद, विनोद सिंह कुशवाहा, जयप्रकाश पांडेय, इकबाल अंसारी, मनोज यादव आदि शिक्षकों ने संबोधित किया। अध्यक्षता भगवती प्रसाद तिवारी व संचालन विजेंद्र सिंह ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें