ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरसिख बंधुओं ने निकाली प्रभात फेरी

सिख बंधुओं ने निकाली प्रभात फेरी

सिख बंधुओं ने निकाली प्रभात फेरी

सिख बंधुओं ने निकाली प्रभात फेरी
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSun, 03 Nov 2019 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

गुरुनानक जयंती को देखते हुए गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा की ओर से रविवार की सुबह सिख बंधुओं ने प्रभात फेरी निकाली। इसमें ढोल-मजीरा के साथ शबद-कीर्तन करते महिला-पुरुष पूरे नगर का भ्रमण किये। सिख समुदाय के लाग बीच-बीच में गुरुनानक देव का उद्घोष भी करते रहे। एक नवंबर से ही प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इस संबंध में गुरुद्वारा प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार परलोक सिंह ने बताया कि 11 नवंबर को प्रकाशोत्सव पर भब्य शोभा यात्रा निकलेगी। इसके बाद अखंड पाठ होगा। फिर 12 नवंबर को समापन के बाद निशान साहब की सेवा और रात में लंगर का आयोजन होगा। प्रभात फेरी में अध्यक्ष सरदार परलोक सिंह, सरदार मंजीत सिंह, सरदार जसवंत सिंह, सरदार बलवीर सिंह, सरदार परमजीत सिंह, सरदार प्रीतपाल सिंह, सरदार धर्मवीर सिंह, सरदार हरजीत सिंह, सरदार डा. दलजीत सिंह, सरदार मनमोहन सिंह, सरदार हरमीत सिंह (बंटी सिंह), सरदार गुरूदीप सिंह, सरदार अमरजीत सिंह, सरदार गगनदीप सिंह, सरदार जसप्रीत सिंह, सरदार हरमेंदर सिंह, पिंकी, बलबीरकौर, रंजीतकौर गुरूप्रीत कौर व सिमरप्रीत आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें