ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरखराब आलू बेचने पर हुई दुकानदार की हत्या

खराब आलू बेचने पर हुई दुकानदार की हत्या

दिलदारनगर में दो दिन पहले मामूली विवाद और कहासुनी के बीच दुकानदार पर हमला और हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर...

खराब आलू बेचने पर हुई दुकानदार की हत्या
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरTue, 19 Oct 2021 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर। वरिष्ठ संवाददाता

दिलदारनगर में दो दिन पहले मामूली विवाद और कहासुनी के बीच दुकानदार पर हमला और हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ में विवाद का कारण सामने आई। हमलावरों की नाराजगी खराब आलू बेचने और परिवार के एक किशोर को दुकान से भगा देने को लेकर थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को संबंधित मामले में चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। मामले को लेकर अभी फोर्स तैनात है। मंगलवार को पुलिस आफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में गिरफ्तार पांच अभियुक्तों को पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने मीडिया के सामने पेश किया। एसपी ने बताया कि बीते 16 अक्तूबर को दिलदारनगर थाना क्षेत्र के बभनौलिया निवासी मोती राम के किराना और सब्जी की दुकान पर सब्जी खरीदते समय आलू खराब होने की बात को लेकर गांव के ही एक किशोर से कहासुनी होने लगी थी। दुकानदार ने किशोर को वहां से भगा दिया था। दोबारा किशोर घर की महिलाओं के साथ वहां पहुंचा और फिर महिलाओं से भी कहासुनी के साथ तीखी झड़प हुई थी। इसको लेकर परिवार के लोग लाठी-डंडा लेकर मोती के यहां पहुंचे ,कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी। इस मारपीट में राजनाथ (50), उसकी पत्नी गुलाबी देवी (45) व पुत्र प्रदीप (32) घायल हो गए थे। सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां राजनाथ की मौत हो गई थी। मृतक के चचेरे भाई मोती राम की तहरीर पर दिलदारनगर पुलिस पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी थी। आज सुबह करीब पौने दस बजे रेलवे स्टेशन से उन्हें गिफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में बभनौलिया निवासी जज प्रसाद, जयराम, भरत राम उर्फ प्रशांत, शशि उर्फ टेनी और संदीप राम उर्फ छट्ठु शामिल है। इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो लाठी बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल, एसएसआई चन्द्रशंकर मिश्र, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह, कांस्टेबल जैनेन्द्र सिंह, कांस्टेबल कृष्णानंद और कांस्टेबल शत्रुन्जय यादव शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें