ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरपेयजल योजनाओं की सौगात, भवनों का शिलान्यास

पेयजल योजनाओं की सौगात, भवनों का शिलान्यास

गाजीपुर। वरिष्ठ संवाददाता प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती...

पेयजल योजनाओं की सौगात, भवनों का शिलान्यास
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरMon, 28 Dec 2020 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर। वरिष्ठ संवाददाता

प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने सोमवार को जिले में योजनाओं की सौगात दी। मनिहारी ब्लाक पहुंचकर विकास खंड मनिहारी और मुहम्मदाबाद में आवासीय और अनावासीय भवनों का शिलान्यास किया। विकास खंड मनिहारी, सादात, सैदपुर, करंडा, जमानियां व भदौरा के कुल 11 पाईप पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया। वहीं ग्राम प्रधानों की विदायी समारोह व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मान समारोह में भाग लेकर उन्हें प्रेरणा दी।

सोमवार को मंत्री मोती सिंह ने शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम का मंत्री ने पूजन-अर्चन के साथ आगाज किया। इसके बाद उन्होंने विकास खंड परिसर में वृक्षों का पौधरोपण किया। मंत्री ने ग्राम प्रधानों के विदाई एवं सम्मान समारोह में उपस्थित ग्राम प्रधानों को अंगवस्त्र तथा जनपद में चयनित 25 स्वयं सेवा समूहों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। जनता को बताया कि इन योजनाओं से कुल 18 ग्राम पंचायतों के 9708 की आबादी लाभांवित होगी। विकास खंड मनिहारी में पारा पाईप पेयजल (रेट्रोफिटिंग) जिसकी स्वीकृत लागत 30.13 लाख रुपये है। सादात में अराजी कस्बा स्वाद पेजयल योजना की स्वीकृत लागत 319.13 लाख रुपये है। बबुरा पेयजल स्वीकृत लागत 240.39 लाख, विकास खंड सैदपुर में रावल जोन-1 पेयजल योजना स्वीकृत लागत 446.55 लाख, जमानियां में मतसा ग्राम समूह पेयजल योजना स्वीकृत लागत 625.22 लाख, देवरियां ग्राम समूह स्वीकृत लागत 215.43 लाख, फुल्ली ग्राम पंचायत पेयजल योजना में स्वीकृत लागत 428.17 लाख तथा भदौरा में रक्सहां ग्राम पंचायत पेयजल योजना स्वीकृत लागत 285.91 लाख रुपये है। इस दौरान एमएलसी विशाल सिंह चंचल, ब्लाक प्रमुख मनिहारी योगेंद्र सिंह ने स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने सदर विधायक डा. संगीता बलवंत, विधायक सुनीता सिंह सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, एसडीएम सूरज यादव, पीडी विजय प्रकाश वर्मा, प्रधानगण, बीडीसी, रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें