जल संरक्षण पर गोष्ठी का आयोजन
हरिश्चन्द्र पीजी कालेज कवला जखनियां में जल संरक्षण की ओर से सोमवार को जल है, तो कल है विषय पर गोष्ठी आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक...
जखनियां। हरिश्चन्द्र पीजी कालेज कवला जखनियां में जल संरक्षण की ओर से सोमवार को जल है, तो कल है विषय पर गोष्ठी आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक जवाहिर सिंह यादव ने की। गोष्ठी में उपस्थित वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए बताये कि भारत में जल के दुरुपयोग, वृक्षों के काटने से कम वर्षा से उत्पन्न स्थिति व आने वाले समय में जल की आवश्यकता की पूर्ति के लिए जल संरक्षण के विभिन्न उपायों को बताया। स्काउट जिला संगठन आयुक्त अरविंद कुमार यादव, अभय यादव ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण का संकल्प दिया। जल संपूर्ण विश्व मानव पशु पक्षी व प्रकृति के लिए बहुत ही आवश्यक है। जल ही जीवन है, जल के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। अगर जल सुरक्षित हैं तो हमारा कल भी सुरक्षित है। इस दौरान मुन्नी लाल यादव कमलेश यादव अरविंद सिंह का विशेष सहयोग रहा।
