मस्जिदों व मदरसों में तलाशी अभियान, हाई अलर्ट पर पुलिस
मस्जिदों व मदरसों में तलाशी अभियान, हाई अलर्ट पर पुलिस
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुए एक धार्मिक आयोजन में के बाद करुणा के मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है l गृह मंत्रालय के इनपुट और सतर्कता के अलर्ट के बाद जिले की सभी मस्जिदों में तलाशी अभियान जारी है l शहर से लेकर देहात तक सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस फोर्स ने मस्जिदों की तलाशी ली , वहीं कई जगह मस्जिदों को बंद भी करायाl पुलिस ने चेतावनी दी कि मस्जिद में लोगों का जुटान कम से कम हो हर मस्जिद के लिए एक या दो लोगों का निर्धारण भी किया गया हैl पुलिस ने सभी धर्म के लोगों से सामंजस्य बनाकर कोरोना से संघर्ष में सहयोग की अपील की हैl बुधवार को गाजीपुर शहर में विभिन्न मस्जिदों पर पुलिस ने सघन जांच कीl इसके अलावा सैदपुर, भांवरकोल, मोहम्मदाबाद, सेवराई ,दिलदारनगर, ओसियां, रेवतीपुर समेत अन्य कस्बों में भी जांच अभियान चलाया गयाl
निजामुद्दीन मरकज का मामला सामने आने के बाद मस्जिदों को भी सैनिटाइज किया जा रहा हैl पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है, बुधवार सुबह से जनपद में सभी मस्जिदों और मदरसों की निगरानी शुरू कर दी गई। तलाशी भी ली जा रही है। बुधवार की सुबह करीब 11 बजे से पुलिस का तलाशी अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत पुलिस और पीएसी ने मस्जिद की तलाशी ली। सभी मस्जिदों और मदरसों में पुलिस ने जांच करने की बात कही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मस्जिदों और मदरसों में जांच और तलाशी अभियान के पीछे इरादा यह पता करना है कि इन मस्जिदों व मदरसों में बाहर से आए लोगों को तो नहीं ठहराया गया है। ऐसा हुआ तो कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
भावर कोल में अलर्ट दिखी पुलिस, ली सघन तलाशी
भांवरकोल। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव की मस्जिदों में पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया। हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध नहीं मिला। इस संबंध में प्रभारी इंस्पेक्टर विश्वनाथ यादव ने बताया कि क्षेत्र के फखनपुरा, महेशपुर प्रथम, मच्छटी, मिर्जाबाद, सोनाड़ी आदि गांवों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन कोई भी सांदिग्ध व्यक्ति या कोई आपत्तिजनक बयान नहीं मिला। उन्होंने बताया कि यह रूटीन चेकिंग थी।
