ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुररिटायर्ड फौजी की झुलसकर मौत

रिटायर्ड फौजी की झुलसकर मौत

रिटायर्ड फौजी की झुलसकर मौत

रिटायर्ड फौजी की झुलसकर मौत
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरThu, 09 May 2019 10:26 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दरौली गांव के सिवान में गुरुवार की सुबह तकरीबन 11 बजे के आस पास गेंहू के खेत में खूंटी (पराली) जलाते समय दरौली गांव निवासी 70 वर्षीय सेवानिवृत फौजी रामनगीना कुशवाहा की जलकर मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस कर्मियों के साथ पहुचं कर शव को में लेकर कोतवाली पहुंची। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ग्रामीणों ने बताया की रामनगीना कुशवाहा गुरुवार की सुबह अपने खेत में खूंटी को जला रहे थे। इसी दौरान आग उनके धोती में लग गया। आग की पलटे इतजनी तेज थी कि झुलसे की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की पहचान की। मृतक की पत्नी बदामी देवी भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कोतवाली भेजवा दिए। रामनगीना कुशवाहा के छोटे भाई छविनाथ कुशवाहा ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय पर भेज दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें