ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरअकीदत से मना सैयद मेहंदी हसन का उर्स

अकीदत से मना सैयद मेहंदी हसन का उर्स

अकीदत से मना सैयद मेहंदी हसन का उर्स

अकीदत से मना सैयद मेहंदी हसन का उर्स
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSat, 20 Apr 2019 10:03 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय नगर के वार्ड संख्या 11 महमूदपुर मार्ग पर स्थित सैयद मेहंदी हसन बाबा का सालाना उर्स मुबारक शनिवार को अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। जायरीनों ने मजार पर चादरपोशी करते हुए सिन्नी प्रसाद चढ़ाकर मिन्नतें मांगी। साथ ही कव्वाली मुकाबले का भी लोगों ने लुत्फ उठाया।

मेहंदी हसन बाबा के उर्स मुबारक अवसर पर सुबह कुरानख्वानी हुई। बाद में चांदपुरा मस्जिद से बाद नमाज ए जौहर गागर व चादर उठा। इसमें चंदौली के कव्वाल महमूद अनवर और मुगलसराय के कव्वाल बच्चे आरिफ चिश्ती नातिया कलाम पढ़ते हुए चल रहे थे। मजार पर पहुंचने के बाद खादिम मु. जुमेराती ने जायरीनों संग गागर के पानी से मजार को ग़ुस्ल कर चादरपोशी की। नगर समेत दूर-दराज से आये जायरीनों ने चादरपोशी के साथ ही सिन्नी प्रसाद चढ़ाकर मिन्नतें मांगी। मजार परिसर के बगल में लगे खिलौने और खाने-पीने की वस्तुओं की दुकानों पर बच्चों सहित बड़ों की भीड़ लगी रही। लोगों ने मुगलसराय और चंदौली से आये दोनों कव्वालों के बीच हुए जोरदार कव्वाली मुकाबले का भरपूर लुत्फ उठाया। हिन्दू-मुस्लिम एकता के मिशाल इस उर्स में काफी संख्या में हिंदुओं ने भी शिरकत किया। सुरक्षा के लिहाज से एसओ रविंद्रभूषण मौर्य के निर्देशन में पुलिसकर्मी डटे रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें