ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरजांच के लिए 312 संदिग्धों का भेजा गया सैंपल

जांच के लिए 312 संदिग्धों का भेजा गया सैंपल

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को 1143 संदिग्ध मरीजों का सैंपल मेडिकल टीम ने जांच के लिए भेज दिया है।...

जांच के लिए 312 संदिग्धों का भेजा गया सैंपल
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरMon, 17 May 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर। निज संवाददाता

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को 1143 संदिग्ध मरीजों का सैंपल मेडिकल टीम ने जांच के लिए भेज दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्री घर-घर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दे रहीं है। विभाग के कर्मियों द्वारा बच्चों व बुर्जगों को परिजनों से ध्यान रखने सहित बाजारों में उचित दूरी का पालन करने व मास्क पहनने की अपील कर रहीं है।

एसीएमओ व नोडल अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिंहित कर सैंपल की जांच कराई जा रहीं है। 1143 मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। संक्रमण से बचाव के लिए शासन की ओर से जारी की गाइड लाइन का पालन करें। जिससे जनपद को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त किया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें