सदस्यता बढ़ाने और वार्षिक सम्मेलन को लेकर बनाई रणनीति
गाजीपुर में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक कलक्ट्रेट कार्यालय में हुई। बैठक में सदस्यता बढ़ाने और वार्षिक सम्मेलन की सफलता पर चर्चा हुई। अध्यक्ष अंबिका प्रसाद दूबे ने संगठन की...
गाजीपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में सदस्यता संख्या बढ़ाने और अगले माह में होने वाले वार्षिक सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार किया गया। एसोसिएशन के जनपदीय कार्यकारी अध्यक्ष अंबिका प्रसाद दूबे ने कहा कि संगठन में प्रबल शक्ति होती है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की किसी भी समस्या का समाधान संगठन के माध्यम से होना संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि कोषागार कार्यालय से पेंशनर परिचय पत्र बन रहा है। जिनका परिचय पत्र अभी नहीं बन सका है वह ऑडिटर अशोक कुमार से संपर्क करके परिचय पत्र बनवा सकते हैं। मौके पर जिला मंत्री जनार्दन सिंह, विजय कुमार मधुरेश, अशोक कुमार, दिनेश शर्मा, सुग्रीव सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला मंत्री जनार्दन सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।