अंडरग्राउंड रास्ता बनने से होगी परेशानी
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। फतेहपुर अटवा के निवासियों ने रेल मंत्री को पत्र भेजकर शहबाजकुली

गाजीपुर, संवाददाता। फतेहपुर अटवा के निवासियों ने रेल मंत्री को पत्र भेजकर शहबाजकुली के मध्य रेलवे गेट नं.4 पर प्रस्तावित अण्डरग्राउन्ड बन्द कराने की अपील किया। ग्रामीणों ने बताया कि अण्डरग्राउंड रास्ता बनने से आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ग्रामीण रसीद खा, मासूम रजा, धीरज यादव, राजाराम, तुफेल खां ने बताया कि खम्भा 121/15 व 121/16 गेट नं. 4 को अण्डरग्राउन्ड रास्ता बनाया जाना है। इस गेट पर अण्डरग्राउण्ड हो जाने पर क्षेत्रवासियों को बहुत कठिन समस्या से गुजरना पडेगा। यही एक मात्र रास्ता है, जिससे फतेहपुर अटवां के निवासियों का आना जाना है। लोगों ने अपील किया कि अंडरग्राउंड पास नहीं बनाया जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।