गणतंत्र दिवस पूर्व संध्या पर बाजारों में रौनक
Ghazipur News - दिलदारनगर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बाजारों में रौनक रही। तिरंगा झंडा, रिश्ट बैंड, कैप आदि की खरीदारी में बच्चे और युवा जुटे रहे। तिरंगा झंडा की कीमत पांच से पचास रुपए तक है। दुकानदारों ने...

दिलदारनगर। गणतंत्र दिवस पूर्व संध्या पर शनिवार नगर के बाजारों में रौनक रही। स्कूल कालेजों व समाजिक संस्था में आज गणतंत्र दिवस की धूम रहेगी। बाजार में गणतंत्र दिवस को लेकर तिरंगा झंडा, रिश्ट बैंड, कैप, हेयर बैंड, स्टीकर, बैज आदि कि डिमांड रही। दुकानों पर बच्चों के साथ युवा भी तिरंगा की खरीदारी करने में जुटे रहे। बाजार में तिरंगा झंडा कि कीमत पांच रुपए से लेकर पचास रुपए तक है। इसके अलावा रिश्ट बैंड और स्टीकर पांच रुपए से लेकर बीस रुपए तक मिल रहा है। दुकानदार दिनेश जायसवाल, संकल्प ने बताया कि तिरंगे बैज कि कीमत तीस रुपए से लेकर सत्तर रुपए तक है। बैच दस रुपए से लेकर तीस रुपए तक, तिरंगा बैलून तीसर रुपए से लेकर सत्तर रुपए तक है। पट्टी पंद्रह रुपए से लेकर तीस रुपए तक है। गणतंत्र दिवस में झंडा, स्टीकर, हेयरबैंड इत्यादि कि मांग बच्चों में ज्यादा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।