ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरचंडीगढ़ से परिवार के साथ पैदल पहुंचे घर

चंडीगढ़ से परिवार के साथ पैदल पहुंचे घर

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया है। लाक डाउन होने के बाद लोगों को आभास नही था कि अब उनके जीवन संघर्ष की परीक्षा में इतनी लंबी दूरी पैदल तय करना...

चंडीगढ़ से परिवार के साथ पैदल पहुंचे घर
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSun, 03 May 2020 12:06 AM
ऐप पर पढ़ें

खानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया है। लाक डाउन होने के बाद लोगों को आभास नही था कि अब उनके जीवन संघर्ष की परीक्षा में इतनी लंबी दूरी पैदल तय करना होगा। लोग पैदल अपने जन्मभूमि पर पहुंचने के बाद सारे थकान व सभी परेशानियों को भूल जा रहे हैं।चंडीगढ़ से लगातार 12 दिन तक पैदल चलते हुए शनिवार को सिधौना रेलवे हाल्ट पर कासिमाबद के आनंद, मनोज व सुभाष अपनी पत्नी और बूढ़ी माता के साथ पहुंचे। यह सभी लोग लगातार 12 दिनों तक पैदल चलते रहें। 70 वर्षी की बूढ़ी मां के पैरों में पैदल चलने से छाले पड़ गए थे। वहीं आनंद ने बताया कि जगह-जगह पुलिस की ओर से जांच की जा रही थी, जिसके डर से कभी खेत की पगडंडियों और कभी रेल लाइनों के किनारे से होते हुए पानी पी-पीकर लगातार चल रहे थे। बच्ची को गोद लिए कुंती देवी को अपने जन्मभूमि पर पहचने की जीत चेहरे पर चमक रही थी। कुंती देवी गोद में बच्ची लिए हुए सैकडों किमी का सफर तय करने के बाद बच्चों को उनके जन्मभूमि पर पहुंचाने की जीत उसके चेहरे पर चमक रही थी। सिधौना बाजार के कुछ दुकानदारों की ओर से उन्हें बिस्किट, गुड़, चूड़ा, नमकीन देकर विदा किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें