दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने आजमाए दाव
राजापुर गांव में गोरिल बाबा के स्थान पर मेला का आयोजन हुआ। इस अवसर पर दंगल का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न पहलवानों ने भाग लिया। मेले में मिठाई, खिलौने, कपड़े, और महिलाओं के लिए विशेष दुकानें सजी...
पतार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के राजपुर गांव स्थित गोरिल बाबा के स्थान पर मंगलवार को मेला का आयोजतन हुआ। इस अवसर पर दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में क्षेत्रीय सहित आसपास के जनपद के पहलवानों ने भाग लिया। मेले में मिठाई, नमकीन, चाट- पकौड़ी, खिलौने सहित महिलाओं से जुड़ी दुकानें सजी हुई थी। जिसका लोगों द्वारा को आनंद उठाया गया। राजापुर स्थित गोरिल बाबा के स्थान पर लोगों ने पहुंच कर गोरिल बाबा के स्थान पर पूजन अर्चन कर शीश नवाया। मेले में आयोजित कुश्ती आसपास सहित पड़ोसी जनपद के पहलवानों ने भाग लिया। कुश्ती के दौरान मुख्य मुकाबला रितेश पहलवान गाज़ीपुर व सर्वेश पहलवान बलिया के बीच रहा जो अंततः बराबरी पर छूटा। मेले में खाने-पीने सहित खिलौने, कपड़े लकड़ी से बने समान आदि सभी प्रकार के दुकानें सजी हुई थी। लोग अपने अपने मनपसंद का समान खरीदे। मेले में लगे मीना बाजार से महिलाओं ने अपने-अपने लिए समान खरीदा। पूरे दिन मेले में चल बना रहा। हजारों की संख्या में लोगों ने मेले में पहुंचकर गोरिल बाबा का पूजन अर्चन व मेले का लुफ्त उठाया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।