सब्जी की फसलों के लिए नुकसान
Ghazipur News - भांवरकोल में बारिश ने धान की फसल के लिए लाभप्रद साबित हुई है, लेकिन सब्जी उत्पादक किसान जैसे मिर्च और टमाटर की फसलों के लिए समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। तेज हवा के कारण फसलें गिरने का खतरा बढ़ गया है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 4 Oct 2025 01:36 AM

भांवरकोल। बारिश धान की फसल के लिए काफी लाभप्रद है। लेकिन सब्जी उत्पादक किसानों में निराशा है। मिर्च, टमाटर आदि फसलों में तेज हवा चलने से गिरने भय सता रहा है। दूसरी तरफ लोगों को जहां उमस भरी गर्मी से निजात मिली है, वहीं धान की फसलों को भी काफी फायदा मिला है। हालांकि लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम खुशगवार हो गया है। उधर करंडा संवादसूत्र के अनुसार रोज कमाने और खाने वाले मजदूरी करने वाले लोग परेशान रहे। सड़कों पर कीचड़ होने से आवागमन में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




