रेलवे स्टेशन पर चला चेकिंग अभियान
Ghazipur News - दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे मजिस्ट्रेट के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 133 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने और अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर पकड़ा गया। सभी पर कुल 62500 रुपये का...

दिलदारनगर। रेलवे स्टेशन पर रेल मजिस्ट्रेट के निर्देश पर बुधवार की देर शाम तक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वालों में अफरातफरी मच गई।इस अभियान के दौरान मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की जांच की गई। चेकिंग में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ-साथ महिला कोच में अनधिकृत प्रवेश करने वालों को भी पकड़ा गया। इसके अलावा पायदान पर यात्रा करने, अवैध रूप से रेल पटरी पार करने और धूम्रपान करने वाले यात्री भी पकड़े गए। कुल 133 यात्रियों को नियम के उल्लंघन में गिरफ्तार कर रेल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जिनसे कुल 62500/ रुपये का जुर्माना वसूल कर सभी को रिहा कर दिया गया।इस
चेकिंग अभियान में आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी गणेश राणा, जीआरपी प्रभारी जैदानसिंह व अन्य चेकिंग टीम मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




