ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरराममंदिर निर्माण को निकाली जनजागरण यात्रा

राममंदिर निर्माण को निकाली जनजागरण यात्रा

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान को जनमानस के बीच तक ले जाने के लिए रविवार को जन जागरण यात्रा...

राममंदिर निर्माण को निकाली जनजागरण यात्रा
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSun, 17 Jan 2021 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर। वरिष्ठ संवाददाता

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान को जनमानस के बीच तक ले जाने के लिए रविवार को जन जागरण यात्रा निकाली। इस दौरान जहां जय-जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे वहीं देश में गूंजे नाम, राजाराम-राजाराम गीत भी बजता रहा। जन जागरण यात्रा आसपास के कई किलोमीटर क्षेत्र में गलियों में घूमा। श्रीराम शोभा यात्रा रविवार दोपहर 1 बजे बड़ा महादेवा गेट से प्रारंभ होकर पं दीनदयाल तिराहा मिश्रबाजार मे समाप्त हुई।अलग- अलग टोली गुरुबाग रौजा, बंशीबाजार, नबाबगंज से निकल कर मिश्रबाजार मे एक साथ मिलन हुआ और जय श्री राम के जयघोष लगाए गए।

श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद निधि समर्पण अभियान चला रहा है। इसके लिए संगठन ने भगवा झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। यात्रा की शुरुआत में ही कई लोग अपनी तरफ से समर्पण राशि लेकर पहुंचे। उन्हें बताया गया कि जनजागरण यात्रा निकाली जा रही है लेकिन उनसे समर्पण निधि लेने घर तक टोली जरूर पहुंचेगी। अयोध्या धाम में हो रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के निमित्त श्रीराम शोभायात्रा का आयोजन किया गया। तैयारियों के बीच 12:30 बजे नगर में चार प्रमुख स्थानों से इसे निकाला गया। पहली क्रम यात्रा नगर के विकास भवन चौराहे (बड़ा महादेवागेट )से प्रारम्भ हुई। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इसके साथ ही नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मिश्रबाज़ार पर चारों यात्राओं के समागम के पश्चात गांधी पार्क, आम घाट में समापन हुआ। वहीं यात्रा में नगर के पूर्वी (आमघाट, गांधीपार्क, नियाजी, सुभाष नगर, कोयलाघाट, ददरीघाट, महुआबाग, कचहरी, नवापुरा, राजेन्द्र नगर, मिश्रबाजार, रविन्द्रपुरी, गोराबाजार आदर्श गांव कांशी राम आवास फॉक्स गंज हाथी खाना छावनी लाइन ) क्षेत्र के श्री राम भक्त सम्मिलित हुए। यात्रा में पैदल भजन कीर्तन मण्डली के साथ 'जय राम श्रीराम, जय जय राम के उदघोष करते जा रही थी।

वहीं दूसरी ओर मुहम्मदाबाद में भी जुलूस निकलाकर राम मंदिर निर्माण में भागीदारी का आह्वान किया गया। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण अभियान के तहत रविवार को निर्माण में सहयोग के लिए सेवक निकले। हिन्दू संगठनो द्वारा मुहम्मदाबाद नगर के शाहनिंदा स्थित हनुमान मंदिर से जन जागरूकता जुलूस निकालकर लोगों से मंदिर निर्माण में सहयोग करने का आग्रह किया गया। जुलूस शाहनिंदा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर कोट, चौक, सदररोड, तहसील तिराहा, युसूफपुर बाजार, फाटक, युसूफपुर गंज, नवापूरा, अकटहिया, इलाहाबाद बैंक रोड, हाटा रोड होते हुए युसूफपुर बाजार राधिका गेस्ट हाउस में बने श्रीराम मंदिर निर्माण अभियान के तहसील कार्यालय पर आकर समाप्त हुआ। इस मौके पर जिला सह अभियान प्रमुख रामजी गिरि ने कहा कि भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण में हर परिवार की भागीदारी के लिए संगठन की ओर से धन संग्रह अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए गांव, नगर, मंडल स्तर पर टोली बनाई गई है, जो प्रत्येक परिवार के पास जाकर मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह कर निधि प्रमुख को उपलब्‍ध करायेंगे। निधि प्रमुख धन को मंदिर निर्माण के लिए बैंकों के जारी खाते में जमा कराने का कार्य करेंगे। जन जागरूकता अभियान में भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश वर्मा, राम जी गिरी, तेजबहादुर यादव,ओमप्रकाश गिरि, पुर्णेन्दु राय, गणेश गुप्ता, कुश वर्मा, अमित अग्रवाल, सुजीत गुप्ता, धर्मचंद चौधरी, शशिप्रकाश पांडेय, अवधेश कुशवाहा आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें