
भाजपा सरकार के नीतियों का भाकपा ने किया विरोध
संक्षेप: Ghazipur News - गाजीपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सरजू पाण्डेय पार्क में धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों का विरोध किया, जिसमें परिषदीय विद्यालयों के मर्ज करने और गरीबों के अधिकारों का हनन...
गाजीपुर, संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सरेंद्र राम की अध्यक्षता में सरजू पाण्डेय पार्क में धरना प्रदर्शन हुआ। इसमें परिषदीय विद्यालयों के मर्ज करने सहित सरकार के नीतियों का कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध जताया। भाजपा सरकार पर गरीबो का हक मारने और उद्योगपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया। जिला सचिव जनार्दन राम ने कहा कि प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज करते हुए निजी विद्यालयों को बढ़ावा दिया जा रहा है। कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 को वापस लेने, प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च शिक्षा तक नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने, बच्चों के संवैधानिक अधिकार नि:शुल्क शिक्षा सहित अन्य मांगों को भाजपा सरकार पूरा कराने के लिए मांग किया।

सक्षम अधिकारी के धरना स्थल पर पहुंचने पर पत्रक सौपा। इस दौरान सहायक मंत्री राम अवध, ईश्वर लाल गुप्ता, रामलाल, फूल मैन, शिवचरण पाण्डेय, कैलाश सिंह, रमाशंकर सिंह, बच्चे लाल यादव, बब्बन यादव, बटोर गुप्ता, राम शुक्ला राम, शिव मूरत सहित अन्य मौजूद रहे। संचालन अंगद यादव ने किया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




