सियाराम उपाध्याय को न्याय दिलाने के लिए किया मांग, जताया विरोध
Ghazipur News - गाजीपुर में नोनहरा पुलिस की पिटाई से सियाराम उपाध्याय की मौत हो गई। इस घटना के खिलाफ मंगलवार को छात्रनेताओं और समाजसेवियों ने सरजू पाण्डेय पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने न्याय की मांग करते...

गाजीपुर, संवाददाता। नोनहरा पुलिस की पिटाई से सियाराम उपाध्याय की मौत हो गयी थी। अब सियाराम उपाध्याय को न्याय दिलाने के लिए मंगलवार को छात्रनेता सहित समाजसेवियों सरजू पाण्डेय पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। छात्रनेताआों ने स्व: सियाराम को न्याय दो , स्व: सियाराम के हत्यारे पुलिस कर्मी को गिरफ्तार करो, पुलिस अधीक्षक को बर्खास्त करो के नारों के साथ डीएम के प्रतिनिधि सीआरओ आयुष चौधरी को राज्यपाल को संबोधित पत्रक सौपा। छात्रनेताओं ने मांग किया कि सियाराम को बेरहमी से पीटकर जिन पुलिसकर्मी ने हत्या की है। उन पर अबतक प्रथम आपराधिक सूचना तक नहीं दर्ज नहीं किया गया है।
उन्होने मांग किया कि स्व: सियाराम के भाई को सरकार नौकरी दे एवं उनके वृद्ध माता पिता को 50 लाख रुपया जीवकोपार्जन के लिए दिया जाए। इस दौरान डा. शम्मी सिंह, शशांक उपाध्याय, अभिषेक कुमार राय, शिवम उपाध्याय, दिवंशु पाण्डेय, अभिषेक राय , सतीश उपाध्याय, राजकुमार सिंह, शीर्षदीप शर्मा, पंकज राय, अमरनाथ राय, प्रगति दुबे, डा. समीर सिंह, शिवम सिंह,अश्वनी राय, ओजस्व शाहू, मोनू तिवारी, ओम प्रकाश पाण्डेय, पवन सिंह, रुद्रमणि त्रिपाठी, संजीत जायसवाल, अमित राय, प्रकाश राय, दिनेश सिंह, सुमित तिवारी, अतुल तिवारी आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




