निर्धारित समय से पहले ही शिक्षकों ने छात्रों की कर दी छुट्टी
Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्ताद संवाद। विकास खंड देवकली में इंग्लिश कंपोजिट विद्यालय पौटा संचालित होता

सैदपुर, हिन्दुस्ताद संवाद। विकास खंड देवकली में इंग्लिश कंपोजिट विद्यालय पौटा संचालित होता है। यहां पर तैनात प्रधानाध्यापक हेडमास्टर अवधेशनारायण यादव नियम को ताख पर रख कर सोमवार को दोपहर 12 बजे ही छात्रों की छुट्टी कर दी। जबकि विद्यालय बंद करने का समय तीन बजे निर्धारित है। वहीं एमडीएम में खाना के नाम पर खानापूर्ति करते हुए बच्चों को सिर्फ हलुवा ही खिलाकर छोड़ दिया गया।
शासन की ओर से परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा को लेकर कई योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके बाद भी परिषदीय के छात्रों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल रही है। शिक्षक छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है। इंग्लिश कंपोजिट विद्यालय पौटा में निर्धारित समय से पहले छात्रों की छुट्ठी कर दी गयी थी। प्रभारी प्रधानाध्यापक अवधेश नारायण सिंह यादव ने बताया कि अर्धवार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल बच्चों को बताने के बाद मध्याह्न भोजन कराने के बाद किया गया। कहा कि ठंड होने की वजह से बच्चे घर चले गये है। बीईओ उदयचंद राय ने बताया कि मामला संज्ञान में अभी नहीं है। हालांकि जांच करायी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।