ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरप्रधानमंत्री आज करेंगे मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण

प्रधानमंत्री आज करेंगे मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से गाजीपुर के महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण 25 अक्तूबर को...

प्रधानमंत्री आज करेंगे मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरMon, 25 Oct 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर। संवाददाता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से गाजीपुर के महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण 25 अक्तूबर को करेंगे। इसको लेकर रविवार शाम तक तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया, वहीं चिकित्सकों ने इंतजामों को लेकर अपने वार्ड को तैयार किया।

प्रधानमंत्री के द्वारा सोमवार को गाजीपुर समेत प्रदेश के कुल छह अन्य मेडिकल कालेजों का लोकार्पण किया जायेगा। इसके लिए जनपद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सारी तैयारियां पूरे जोर-शोर पर चल रही है। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में हो रही तैयारियों व व्यवस्थित ढ़ग व सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए हाल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कालेज परिसर, डिसेक्शन हाल, लेक्चर रूम, इग्जामिनेशन कक्ष का निरीक्षण किया। लेक्चर रूम में ही लोकार्पण की वर्चुवली कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का लोकार्पण के लिए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों व आगंतुकों के आने व बैठने की समुचित व्यवस्था कराया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरगोविन्द सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रधानाचार्य रामेका राजेश कुमार सिंह, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि, कार्यदायी संस्था, व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें