पुजारी को बदमाशों ने मारपीट कर किया घायल
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर कनरी गांव स्थित दस विद्याधाम आश्रम

गाजीपुर, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर कनरी गांव स्थित दस विद्याधाम आश्रम की देख-रेख करने वाले पुजारी की चार पहिया वाहन सवार बदमाशों ने लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से मार-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। इस घटना की तहरीर धायल के पुत्र ने शहर कोतवाली में दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। तहरीर के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के औरंगाबाद गांव निवासी पुजारी विजयशंकर तिवारी प्रतिदिन की तरह आश्रम में सांध्य काल की आरती-पूजन करने के उपरांत वह अपने घर लौट रहे थे। तभी कनरी नारा के पास पहले से घात लगाये चार पहिया से आये हमलावरों ने उनपर हमला बोल दिया। दो की संख्या में मौजूद बदमाशों ने लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनके शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग जब तक वहां पहुंचते तब तक हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायल पुजारी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इस घटना को लेकर घायल के पुत्र आशुतोष तिवारी ने शहर कोतवाली में तहरीर दे दी है। इधर आश्रम से जुड़ लोगों ने पुलिस अधीक्षक से हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कराये जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।