ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरक्वारेंटीन कराने के आग्रह पर प्रधान पर हमला

क्वारेंटीन कराने के आग्रह पर प्रधान पर हमला

गैर जनपदों और गैर राज्यों से गाजीपुर पहुंचे प्रवासी श्रमिकों से संक्रमण की आशंका प्रधान पर भारी पड़ गई।श्रमिकों को गांव के बाहर क्वारेंटीन कराने के प्रयास करने पर श्रमिकों ने प्रधान पर ही हमला कर...

क्वारेंटीन कराने के आग्रह पर प्रधान पर हमला
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरFri, 15 May 2020 11:29 PM
ऐप पर पढ़ें

गैर जनपदों और गैर राज्यों से गाजीपुर पहुंचे प्रवासी श्रमिकों से संक्रमण की आशंका प्रधान पर भारी पड़ गई।श्रमिकों को गांव के बाहर क्वारेंटीन कराने के प्रयास करने पर श्रमिकों ने प्रधान पर ही हमला कर दिया।प्रधान को पीटकर घायल कर दिया।प्रधान ने मामले की सूचना पुलिस को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा गांव लौटे श्रमिक सार्वजनिक जीवन जीने के साथ लोगों से मिलकर खतरे को बढ़ा रहे हैं। खानपुर थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गांव में दो दिन पूर्व मुम्बई से आये चार लोग अपने घर पहुंचे। देर रात पहुंचे युवक अंधेरे का फायदा उठाकर छिप गए और बाहर भी नहीं निकले। जिसकी सूचना पाकर शुक्रवार की सुबह उनके घर पहुचें बाहर से आये लोगों से ग्राम प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय के क्वारंटिन सेंटर पर रुकने का आग्रह किया। इतना सुनते ही बाहर से आये लोग और उनके परिजन आग बबूला हो गये और ग्राम प्रधान के साथ अभद्रता कर दी। मामले में प्रधान जांच और क्वारेंटीन कराने पर अड़े रहे तो धक्का-मुक्की करते हुए उन लोगों ने प्रधान पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल प्रधान ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और सुबह से ही वह थाने का चक्कर लगा रहा है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उनका कहना है कि पुलिस सुरक्षा के बीच गांव लोटे लोगों को क्वारेंटीन कराया जाए। पत्नी ने खोला राज, विदाई नही होने पर पति ने खाया जहरकासिमाबाद। हिन्दुस्तान संवादथाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की देर शाम संदेहास्पद परिस्थितियों में युवक की मौत का राज उसकी पत्नी ने खोला। मायके पक्ष को फंसता देखकर पत्नी ने युवक की खुदखुशी करने की बात कही। युवक के परिजन इसको मानने के लिए तैयार नहीं हैं और ससुरालीजनों पर षड़यंत्र का आरोप भी लगा रहे हैं। हालांकि पत्नी के बयान के बाद अभी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस को मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर का इंतजार भी है इसके बाद ही कोई कार्रवाई हो सकेगी। हालांकि मामले में अंदरखाने सभी समझौते का प्रयास करने में जुटे हैं। युवक की मौत के बाद मृतक राम अवध राजभर पुत्र देवनाथ निवासी मच्छटी थाना भांवरकोल की पत्नी का कहना था कि उसका पति विदाई के दूसरे दिन बाद ही उसके मायके चला आया था। वह बार-बार अपनी पत्नी से ससुराल जाने की जिद्द करने लगा। जिस पर लक्ष्मीना ने जाने से इनकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर मृतक ने विषैला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें