Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsPower Cuts Amid Rising Heat Affecting Thousands in Khanpur
अघोषित बिजली कटौती से 50 हजार आबादी बेहाल

अघोषित बिजली कटौती से 50 हजार आबादी बेहाल

संक्षेप: Ghazipur News - खानपुर क्षेत्र में गर्मी और बिजली कटौती के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। 30 गांवों में अघोषित कटौती से करीब 50 हजार लोग प्रभावित हैं। दिन में 8 से 10 बार बिजली जाने से जनजीवन और व्यापार ठप हो...

Wed, 10 Sep 2025 12:37 AMNewswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुर
share Share
Follow Us on

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही गर्मी के साथ-साथ बिजली कटौती ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। मौधा, सौना, खानपुर और रामपुर उपकेंद्रों से जुड़े 30 गांवों में अघोषित कटौती की जा रही है, जिससे करीब 50 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। दिन में आठ से दस बार बिजली आने-जाने से न केवल आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि व्यापार भी ठप होने लगा है। रात में कटौती के चलते लोग गर्मी और उमस में सो नहीं पा रहे। सोमवार को तापमान 32 डिग्री सेल्सियस पहुंचते ही कई इलाकों की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। पहले सितंबर में बनाए गए रोस्टर के अनुसार बिजली की आपूर्ति होनी थी, लेकिन अब तय समय की जगह अधिक समय तक कटौती हो रही है।

सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे और शाम 5 बजे से कटौती का समय तय था, पर अब 6 घंटे की बजाय 14 से 16 घंटे की कटौती हो रही है। स्थानीय लोगों ने विभाग से जल्द स्थिति सुधारने की मांग की है, ताकि भीषण गर्मी में कुछ राहत मिल सके।