सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों और ग्रामीण डाक कर्मचारियों के चन्द्र कमेटी की रिपोर्ट (सातवां वेतन आयोग) की रिपोर्ट अब तक न लागू किये जाने को लेकर केन्द्रीय मुख्यालय के आह्वान पर जनपद भर के डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इसके पहले दिन मंगलवार को मुख्य डाकघर से लगायत ग्रामीण डाक घरों पर सरकार विरोधी नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया।
महुआबाग-कचहरी रोड स्थित मुख्य डाकघर पर आयोजित हड़ताल के समय हुई सभा में जीडीएस संघ के मंत्री अशोक सिंह ने कहा कि मांगों के समर्थन में देशभर में अनिश्चित कालीन हड़ताल प्रारंभ हो चुकी है। बताया कि ग्रामीण डाक सेवकों के चंद्रा कमेटी की रिपोर्ट एक जनवरी 2016 से लागू होना था, जो अब तक सरकार की ओर से इसे लागू नहीं किया गया। इससे देश भर के ग्रामीण डाक सेवक क्षुब्ध हैं। सभी केन्द्रीय कर्मचारियों के पक्ष में सातवां वेतन रिपोर्ट एक जनवरी 2016 से लागू हो चुकी है। ग्रामीण डाक कर्मचारियों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। जब तक सरकार मांगें नहीं मान लेती हैं, तब तक हम अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बने रहेंगे।
सभा को अशोक सिंह, बब्बन सिंह, सुरेन्द्रनाथ राय, सतीश यादव, श्याम नारायण राम, विश्वानन्द तिवारी, ज्ञानवती देवी, पूनम भारती, उमेश राम, रमाशंकर यादव, मोती, वीरेन्द्र यादव, अशोक मिश्रा, सत्यप्रकाश यादव, कृष्णशंकर सिंह, नगीना यादव, विनोद यादव, वीरबल सिंह, पूर्व मंत्री उपेन्द्रनाथ सिंह, राधेश्याम यादव आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता जीडीएस संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष बब्बन सिंह व संचालन पूर्व मंत्री ग्रुप सी व प्रांतीय उपाध्यक्ष परिमंडल ग्रुप सी व ग्रामीण डाक सेवक संघ के संरक्षक श्रीनाथ सिंह यादव ने किया।