Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरPolice File Case Against SP MP Afzal Ansari for Controversial Remarks on Cannabis and Temples

मठ मंदिरों पर आपत्तिजनक बयान पर सपा सांसद अफजाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजीपुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 29 Sep 2024 09:05 AM
share Share

गाजीपुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करा दिया है। बीते तीन दिन पूर्व मठ, मंदिर और कुंभ को लेकर अफजाल अंसारी ने बयान दिया था। उन्होने कहा था कि मठों में साधु संत गांजा पीते हैं। यहीं नहीं लखनऊ में भी पी रहे है। जिसका संज्ञान लेते हुए गोराबाजार चौकी प्रभारी राजकुमार ने तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

बीते दिनो अफजाल अंसारी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कुई मुद्दों पर बात किया था। उन्होने कहा कि था कि गांजा को वैध कर देना चाहिए। गांजा लाखों लोग पीते है। उसे भगवान का प्रसाद और बूटी कहकर पीते हैं। उन्होने कहा कि योगी बाबा से कहकर गांजा को कानून में मान्यता दिलाएं। अगर गांजा कानूनन अवैध है, तो पीने की छूट क्यों दी गयी है। यह दोहरी नीति नहीं चलेगी। साधु, संत, महात्मा और समाज के बहुत लोग बड़े शौक से गांजा पीते है। कुंभ में एक मालगाड़ी गांजा चला जाए तो खप जाएगा। मेरी मांग है कि इसे कानून का दर्जा दे दीजिए। उन्होने आरोप लगाया था कि तिरुपति बालाजी के लड्डू प्रसादम पर विवाद इसलिए किया गया। जिससे गुजरात की कंपनी को बालाजी मंदिर के प्रसाद का ठेका पहुंच जाय। इसलिए यह सभी प्रचार किया गया। अफजाल ने कहा कि प्रसाद में घी का अंश है, न कि किसी जानवर का। यह आपत्तिजनक आरोप लगाने के बाद पुलिन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एफआईआर दर्ज करा दिया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि एक समुदाय के खिलाफ भ्रामक शब्दों को प्रयोग करते हुए अराजकता फैलाने की कोशिश की गयी है। उन्होने बताया कि गोराबाजार चौकी इंचाज के तहरीर पर सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ 353 (3) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें