लूट का आरोपी गिरफ्तार
Ghazipur News - सादात। पुलिस ने एक सराफा व्यवसायी से लूट के मामले में एक आरोपी शैलेश उर्फ भोलू को गिरफ्तार किया है। घटना 9 जनवरी को हुई थी, जिसमें 93 ग्राम सोने के आभूषण की लूट हुई थी। आरोपी पर कई आपराधिक मामलों का...

सादात। पुलिस ने सराफा व्यवसाई से हुए लूट के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर ली है। अलग अलग थाने में करीब दर्जनभर आपराधिक मामले दर्ज हैं। नौ जनवरी की दोपहर डेढ़ बजे सत्यम सेठ पुत्र चन्द्रशेखर सेठ ग्राम मिर्जापुर थाना देवगांव जिला आजमगढ हाल पता चौबेपुर बाजार जुझार पट्टी थाना चौबेपुर के साथ लूट की घटना हुई थी। उन्होंने सोने के आभूषण नथिया 25 ग्राम, बूंदा 28 ग्राम और एक बड़ा लॉकेट पुराना रिपेयर किया हुआ 40 ग्राम (टोटल वजन 93 ग्राम) की लूट दर्शाया था। इस मामले में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने शैलेश उर्फ भोलू पुत्र राज नारायण ग्राम विशुनपुर मडई थाना सैदपुर को अमरहिया कुटी शिशुआपार के पास से गिरफ्तार किया।
एसओ वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी के ऊपर दुल्लहपुर, सादात, सैदपुर, खानपुर और रामपुर मांझा थाने में गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य आपराधिक मामले में केस दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




