दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
शादी का झांसा देकर लम्बे समय से युवती का शारिरिक शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। युवती की तहरीर के बाद हरकत में आई स्थानीय पुलिस ने रविवार की...
सादात। शादी का झांसा देकर लम्बे समय से युवती का शारिरिक शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। युवती की तहरीर के बाद हरकत में आई स्थानीय पुलिस ने रविवार की रात केस दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। चालान भेजते हुए सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक के अभियान के तहत के तहत थाना सादात में दर्ज मुकदमे का वांछित रविवार रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पाक्सो एक्ट और एससी/एसएटी एक्ट में अभियुक्त सुजीत प्रजापति पुत्र धर्मराज प्रजापति निवासी गौरा को दबिश देकर घर से गिरफ्तार किया गया। चालान भेजते हुए आगे की कार्रवाई की गई। आरोपित के खिलाफ तहरीर देने वाली युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर वर्ष 2015 से वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा है, अब शादी के लिए इनकार कर रहा है।
