ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरडिवाइडर से टकरायी पिकअप, एक की मौत

डिवाइडर से टकरायी पिकअप, एक की मौत

नंदगंज। हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र के नैसारा गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर टेंट...

डिवाइडर से टकरायी पिकअप, एक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSat, 15 May 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

नंदगंज। हिन्दुस्तान संवाद

थाना क्षेत्र के नैसारा गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर टेंट का सामान लेकर गाजीपुर से सैदपुर जा रहा पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गया। उस पर सवार 6 लोग घायल हो गए। जहां आसपास के लोगों ने सभी घायलों नंदगज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने हालात गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने बताया कि गाजीपुर सदर अस्पताल ले जाते समय घायल 13 वर्षीय मुकेश ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि टेंट हाउस का सामान लेकर यह लोग गाजीपुर एक सट्टा में गए थे। शादी समारोह समाप्त होने तथा बारात लौट जाने के बाद शुक्रवार की सुबह सभी मजदूर एक पिकअप पर टेंट का सामान लादकर सैदपुर अपने घर लौट रहे थे। अभी पिकअप नैसारा गांव के समीप हनुमान मंदिर से आगे पहुंची ही थी कि चालक को झपकी आ गयी। इससे पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। सामान के ऊपर बैठे मजदूर पिकअप से दूर जा गिरे। घायल मजदूरों में सरफराज (19), मुकेश यादव (13), विकास यादव (18), आकाश कुमार (20) और विशाल कुशवाहा (18) सभी सैदपुर थाना के धावाकलां गांव के हैं, जबकि एक अशोक चौहान रसूलपुर पचरासी का रहने वाला था। सभी को नंदगज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मुकेश निवासी धावाकलां सैदपुर सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि एक और घायल की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें