मरदह। हिन्दुस्तान संवाद
बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत इनवा मोड़ पर मोटरसाइकिल और पिकअप में आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार विजय यादव पुत्र लल्लन यादव व साथी विजय लाल यादव पुत्र गर्जन यादव निवासी गोपालपुर थाना दोनों युवक मोटरसाइकिल से जयरामपुर से हंसराजपुर जा रहे थे। तभी सामने की तरफ से आ रही पिकअप से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई और मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये। ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसकी सूचना पाकर थानाध्यक्ष शशिद्र चौधरी ने मौके पर पहुंचकर पिकअप व क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है।