ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरवार्ड चार में पेयजल की किल्लत से लोग परेशान

वार्ड चार में पेयजल की किल्लत से लोग परेशान

वार्ड संख्या चार में पेयजल की किल्लत को देखते हुए चार माह पूर्व में हुई ट्यूबवेल की बोरिंग को आज तक सार्वजनिक पेयजल की पाइप लाइनों से नहीं जोड़ा जा...

वार्ड चार में पेयजल की किल्लत से लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSun, 07 Feb 2021 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सैदपुर (गाजीपुर)। निज संवाददाता

वार्ड संख्या चार में पेयजल की किल्लत को देखते हुए चार माह पूर्व में हुई ट्यूबवेल की बोरिंग को आज तक सार्वजनिक पेयजल की पाइप लाइनों से नहीं जोड़ा जा सका है। इसे जोड़ने के लिए बीते चार माह में वार्ड के लोग नगर पंचायत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं। नगर के सबसे ऊंचे स्थान पर पानी की किल्लत झेल रहे वार्ड संख्या चार के लोगों का कहना है कि ट्यूबवेल से पेयजल आपूर्ति नहीं शुरू कराई गई, तो आने वाली गर्मी के दिनों में पेयजल की भारी किल्लत झेलनी पड़ सकती है। अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र ने बताया की बजट के लिए फाइल लगी हुई है। कोशिश है कि 25 फरवरी तक उक्त ट्यूबवेल से पेयजल आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें