ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरप्लेटफार्म पर शौचालय न होने से यात्री परेशान

प्लेटफार्म पर शौचालय न होने से यात्री परेशान

रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के सामने तमाम समस्याएं खड़ी हैं। प्लेटफार्म के विस्तारीकरण का कार्य बाधित होने से कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना...

प्लेटफार्म पर शौचालय न होने से यात्री परेशान
जमानियां। हन्दिुस्तान संवादFri, 20 Apr 2018 08:59 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के सामने तमाम समस्याएं खड़ी हैं। प्लेटफार्म के विस्तारीकरण का कार्य बाधित होने से कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय रेल यात्रियों एवं आस पास के दुकानदारों का कहना रहा है कि उदासीनता के चलते कार्य रुका हुआ है। 

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के प्राथमिकता में शामिल प्लेटफार्म विस्तारीकरण कार्य के प्रति महकमा उदासीन है। अप व डाउन प्लेटफार्म पर महिला पुरुष शौचालय का न होना रेल यात्रियों के लिये काफी गम्भीर समस्या बनी हुई है। जर्जर व बदहाली के कगार पर पहुंच चुके सबसे पुराने शौचलय में हमेशा ताला लटका रहता है। महिला रेल यात्रियों की समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधि से मिलकर बंद पड़े शौचालय की साफ सफाई कराकर उसको चालू कराने के लिये ध्यान आकृष्ट कराया, परन्तु सुनवाई नहीं हुई। 

बीते वर्ष 2016 के 13 मार्च को रेल राज्यमंत्री ने प्लेटफार्म विस्तारीकरण सहित सर्कुलेटिंग एरिया सुंदरीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। निर्माण के शुरुआती दौर काफी तेज गति से कार्य हुआ परंतु वक्त बीतने के साथ इसमें शिथिलता आने लगी। इस वक्त कई महीनों से कार्य रुका हुआ है। मुस्ताक राइन, सोनू सिंह, कासीम खां, शशिकांत जायसवाल, मु. जावेद राइन नियाजी, युगुल किशोर सिंह, संसार सिंह, अनिल कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, जावेद खां, धर्मराज सिंह कुशवाहा, त्रिलोकी नाथ चौधरी, शेषनाथ निषाद आदि ने जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने की मांग किया है।   

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें