ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरकचरे के दुर्गंध से राहगीर परेशान

कचरे के दुर्गंध से राहगीर परेशान

कचरे के दुर्गंध से राहगीर परेशान

कचरे के दुर्गंध से राहगीर परेशान
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSat, 14 Dec 2019 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

महुआबाग स्थित लकड़ी की टाल के समीप कूड़ा कचरा का अंबार लगा हुआ है। इससे आवागमन करने वाले लोगों को सांस लेना दूभर हो गया है। इससे दुकानदारों में आक्रोश बना हुआ है। जबकी केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। नगरपालिका के सफाईकर्मियों की लापरवाही से यह कूड़ा लगभग सप्ताह भर से पड़ा हुआ है। वहीं छुट्टा पशु भी कूड़ा के ईद-गिर्द घूमते रहते है। शहर के प्रमुख मार्ग होने के चलते इस पर दिन भर राहगीरों का आवागमन लगा रहता है। कूड़ा कचरा होने के कारण आमजन को भी बंदबू और गंदगी के कारण दुश्वारियां झेलनी पड़ती है। वहीं दुकानदारों ने भी इसे लेकर कईबार सफाईकर्मियों से इसकी साफ-सफाई को लेकर बात किया, लेकिन कूड़ा साफ नहीं कराया गया। इसे लेकर दुकारदारों में आक्रोश भरा हुआ है। दुकानदारों ने कहा कि सरकार की स्वच्छता को लेकर करोड़ो रुपया खर्च कर रही है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाहीं से नगर में साफ-सफाई सहीं से नहीं हो रही है। इससे दुकानदारी पर भी असर पड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें