Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsOne District One Product Scheme Interviews for Beneficiary Selection on July 24
24 जुलाई को होगा साक्षात्कार

24 जुलाई को होगा साक्षात्कार

संक्षेप: Ghazipur News - गाजीपुर में उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया कि 2025-26 के वित्तीय वर्ष में एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत अभ्यर्थियों के आवेदन लिए गए हैं। साक्षात्कार 24 जुलाई को होंगे, जिसके बाद चयनित...

Tue, 22 July 2025 02:01 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुर
share Share
Follow Us on

गाजीपुर, संवाददाता। उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के तहत ऑनलाईन 20 जुलाई तक करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन लिये गये थे। 24 जुलाई को पूर्वाह्न 11:00 बजे से शाम पांच बजे तक साक्षात्कार के अभ्यर्थी मौजूद रहेंगे। साक्षात्कार के बाद अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। प्रशिक्षित लाभार्थियों को बैंकों की विभिन्न योजनाओं जैसे-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत ऋण दी जाएगी। उन्होने कहा कि पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति स्वयं या पति या पत्नी आवेदन के लिए पात्र नहीं हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अधिक जानकारी के लिए कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र पर उपस्थित होने के लिए कष्ट करें।