ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरसंदिग्ध मरीजों की जांच नहीं मिला कोई कोरोना संक्रमित

संदिग्ध मरीजों की जांच नहीं मिला कोई कोरोना संक्रमित

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अर्लट है। संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच लगातार विभाग की ओर से कराई जा रहीं...

संदिग्ध मरीजों की जांच नहीं मिला कोई कोरोना संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSat, 18 Sep 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर। संवाददाता

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अर्लट है। संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच लगातार विभाग की ओर से कराई जा रहीं है। शुक्रवार को 532 लोगों का कोरोना की जांच कराई गई, जिसमें एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण मुक्त रखने के लिए लगातार प्रयासरत है, लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने की सलाह दे रहें है। शहर में बिना मास्क पहने लोगों से जिला प्रशासन जुर्मना भी वसूल रहा है, जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा मास्क का प्रयोग करें। विभाग की ओर से अबतक नौ लाख 58 हजार 154 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई है, जिसमें नौ लाख 34 हजार 428 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसमें 21 हजार 639 मरीज पाजिटिव मिले, जिसमें 21 हजार 356 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर वापस अपने घर पहुंच गए हैं। जबकि इलाज के दौरान 282 लोगों की मौत हो चुकी है। नोडल व एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने की जरुरत है। जांच रिपोर्ट में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले है। मास्क का प्रयोग करें व बाजारों में उचित दूरी का पालन करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें